-
मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका, तटवर्ती क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में पुलिस तैनात
ब्रह्मपुर। चक्रवात डाना के खतरे को देखते हुए गंजाम जिले में प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें पुलिस का पूरा सहयोग सुनिश्चित किया गया है। पुलिस और प्रशासन मिलकर लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की जनहानि को रोका जा सके।
ब्रह्मपुर एसपी डॉ सरवन विवेक एम ने बताया कि चक्रवात डाना से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो, और हम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में सफल हो रहे हैं। पुलिस और प्रशासन साथ मिलकर पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि गंजाम जिले में चक्रवात डाना के मद्देनजर पुलिस बल को सभी चक्रवात शेल्टरों में तैनात कर दिया गया है, ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके। मछुआरों को चक्रवात के दौरान समुद्र में जाने से रोकने के लिए सभी मछली पकड़ने वाले केंद्रों पर पुलिस की तैनाती की गई है। प्रशासन ने मछुआरों से अपील की है कि वे अपनी नौकाओं का उपयोग न करें और समुद्र में न जाएं।
गोपालपुर पुलिस स्टेशन, गोलंथरा पुलिस स्टेशन और सोनपुर मरीन पुलिस स्टेशन में तीन प्लाटून पुलिस बल तैनात किए गए हैं। ये टीमें समुद्र तट पर लगातार गश्त कर रही हैं ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।
पुलिस टीमें पहाड़ी इलाकों में जाकर वहां रहने वाले लोगों को समझाने का काम कर रही हैं, ताकि वे चक्रवात शेल्टरों में पहुंचकर सुरक्षित रह सकें। गंजाम जिले में 24259 लोगों सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।