- 
चक्रवात के कारण आयोजन की तारीख में हुआ परिवर्तन
 
भुवनेश्वर। 22 अक्टूबर से भुवनेश्वर में शुरु होने वाली वार्षिक टेराकोटा प्रदर्शनी ‘मृत्तिका-2024’ अब प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण 25 से 30 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी अब यूनिट-3 स्थित आईडीसीओ प्रदर्शनी मैदान, भुवनेश्वर में होगी।
सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर अंडमान सागर में संभावित निम्न दबाव के कारण भारी बारिश और चक्रवात की संभावना को देखते हुए तिथियों में बदलाव किया गया है। प्रदर्शनी पहले दीपावली उत्सव के अनुरूप निर्धारित की गई थी, लेकिन संभावित बारिश व तूफान के कारणों से तारीखों में बदलाव करना पड़ा।
‘मृत्तिका-2024’ में राज्यभर के कुम्हारों द्वारा तैयार की गई उत्कृष्ट टेराकोटा कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा, जो बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करने की उम्मीद है। नई तारीखों का चयन बेहतर मौसम और प्रदर्शनी के सुरक्षित आयोजन को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे आगंतुकों और कलाकारों के लिए एक सुरक्षित और सुखद अनुभव सुनिश्चित हो सके।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		