-
राज्यपाल रघुवर दास ने दी शुभकामनाएं
भुवनेश्वर। ओडिशा में करवा चौथ का पर्व पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। राज्यभर में सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। यह व्रत महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है, जिसमें वे दिनभर बिना पानी पीए रहकर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं।
पूरे ओडिशा में इस पर्व को धूमधाम से मनाया गया। सुहागिनों ने विशेष रूप से श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की। बाज़ारों में करवा चौथ से जुड़ी सामग्री की खूब बिक्री हुई, जिसमें पूजा के लिए करवा, मिठाई, मेहंदी, चूड़ियां और सुहाग का सामान शामिल था। महिलाएं दिनभर व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना करती हैं और रात में चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत का समापन करती हैं।
इस अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने भी सभी माताओं और बहनों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि त्याग, तपस्या और अखंड सौभाग्य के महापर्व करवा चौथ पर सभी माताओं और बहनों को हार्दिक मंगलकामनाएं। भोलेनाथ और मां पार्वती आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
