भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा प्रशासनिक सेवा–2022 परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को बधाई दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ओडिशा प्रशासनिक सेवा–2022 परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्वेताश्री महापात्र सहित सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं और बधाई। आप सभी ने अपनी इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत और एकाग्रता से यह सफलता हासिल की है।
शिक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि ये अभ्यर्थी जनसेवा में शामिल होकर विकसित ओडिशा और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
