-
पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया
भुवनेश्वर। ओडिशा में भरतपुर कांड की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई कि एक और ऐसा कांड सामने आया है। इस बार कुछ युवकों ने भारतीय तटरक्षक बल के डीआईजी एसआर दास और उनके परिवार से बदसलूकी की है।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित नयापल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया। डीआईजी और उनके परिवार के साथ यह घटना तब हुई जब वे कार से घर जा रहे थे।
घटना के तुरंत बाद, नयापल्ली पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। नवनियुक्त पुलिस आयुक्त सुरेश देवदत्त सिंह ने स्वयं डीआईजी दास से मुलाकात की और मामले की जांच की।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कलिंग स्टेडियम के पास घटी। इस दौरान नशे में धुत दोनों युवकों ने डीआईजी दास की गाड़ी के सामने अपनी कार रोक दी और उनसे गलत व्यवहार किया। डीआईजी ने युवकों से अनुरोध किया कि वे उन्हें यू-टर्न लेने की जगह दें, लेकिन उन्होंने बदसलूकी शुरू कर दी।
डीआईजी एसआर दास ने कहा कि मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, क्योंकि मैं कानून का पालन करने वाला अधिकारी हूं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस आयुक्त सुरेश देवदत्त सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और युवकों की जांच जारी है।