-
औपचारिक चर्चा करने के लिए दो प्रमुख एआईसीसी सदस्य आएंगे ओडिशा : मोहम्मद मुकिम
भुवनेश्वर। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का पद गत कुछ समय से खाली रहने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद मुकिम ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कौन होगा, इस पर औपचारिक चर्चा करने के लिए दो प्रमुख एआईसीसी सदस्य आने वाले हैं। इन चर्चाओं का उद्देश्य राज्य इकाई के लिए नए नेतृत्व को अंतिम रूप देना है।
उन्होंने बताया कि अगले पीसीसी अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा दिवाली 2024 से पहले किए जाने की संभावना है। मुकिम ने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ऐसे नेता की तलाश में है, जो सभी को साथ लेकर चल सके और ओडिशा में कांग्रेस को मजबूत कर सके। वे किसी भी आंतरिक लॉबी के प्रभाव में नहीं आना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एआईसीसी सदस्य अपनी राज्य यात्रा के बाद अपनी रिपोर्ट नेतृत्व को सौंपेंगे।
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद मुकिम एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं तथा पूर्व में कटक-बारबाटी से विधायक रहे हैं। वर्तमान में उनकी बेटी इस सीट से विधायक हैं। पीसीसी अध्यक्ष पद के दावेदारों की सूची में मोहम्मद मुकिम भी शामिल हैं। उनके साथ कई अन्य नेताओं के नाम भी चर्चा में हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
