-
साइबर क्राइम के जरिए लोगों को बना रहे थे शिकार
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के सुंदरपदा इलाके में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है। बुधवार को पुलिस ने इस फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा, जिसेका उपयोग साइबर अपराध करने के लिए हो रहा था। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह छापा एक विदेश में रहने वाले पीड़ित की शिकायत के आधार पर मारा गया था। इस मामले में पश्चिम बंगाल से संदिग्ध चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। मौके से सिम बॉक्स जैसे उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
भुवनेश्वर के डीसीपी पिनाक मिश्र ने जानकारी दी कि कुछ लोगों के फ्लैट में रहकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करने की सूचना मिलने के बाद यह छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए और छह लोगों को हिरासत में लिया गया, जो इस फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर रहे थे। डीसीपी ने बताया कि आरोपी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को उनकी शिकायतें सुलझाने का झांसा देते थे और उनके क्रेडेंशियल्स लेकर उनसे ठगी करते थे।
तकनीकी सहायता की आवश्यकता
डीसीपी मिश्र ने आगे बताया कि यह एक तकनीकी विषय है और अधिक जानकारी जुटाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। यह भी उल्लेखनीय है कि इसी साल अगस्त में भुवनेश्वर में एक सिम बॉक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें आरोपी राजू मंडल को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, अन्य हिस्सों में भी कई छापे मारे गए थे, जिसमें कटक में भी सिम बॉक्स सेटअप का पर्दाफाश हुआ था।