-
महाप्रसाद और दीप जलाने के लिए किया गया अनिवार्य
पुरी। पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में महाप्रसाद की तैयारी और दीप जलाने के लिए अब से केवल ओएमफेड (ओडिशा मिल्क फेडरेशन) द्वारा उत्पादित घी का ही उपयोग किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को एक बैठक के बाद लिया गया।
जानकारी के अनुसार, श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक द्वारा ओएमफेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) को एक पत्र लिखकर इस निर्णय की जानकारी दी गई है। इस पत्र में उन्होंने ओएमफेड से एक विशेष डिपो स्थापित करने का अनुरोध भी किया है, ताकि आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।
सेवायतों ने की घी के मूल्य कम करने की मांग
बैठक में उपस्थित सेवायतों ने मंदिर प्रशासन से घी की कीमतों में कमी करने की मांग की है। इस मांग को भी ओएमफेड के एमडी को संज्ञान में लाने का आग्रह किया गया है।
अन्य ब्रांड के घी पर कड़ी निगरानी
श्रीमंदिर प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति मंदिर परिसर में किसी अन्य ब्रांड का घी लाता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
