-
कटक बारबाटी विधायक सोफिया फिरदौस ने किया उद्घाटन
भुवनेश्वर। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्थानीय तेरापंथ भवन में आज से दो दिवसीय फैशन प्रदर्शनी शुरू हुई। आनेवाले धनतेरस, दीपावली और करवाचौथ आदि पर्वों को ध्यान में रखकर इस प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। कटक-बारबाटी की विधायक सोफिया फिरदौस ने फैशन प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सुभाष चन्द्र भुरा, प्रकाश भुरा, लालचंद मोहता, शुभकरण भुरा तथा अंजना भुरा आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि सोफिया फिरदौस ने अपने संबोधन में बताया कि यह आयोजन निश्चित रुप से घरेलू कामकाजी महिलाओं के स्वरोजगार को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां घरेलू कामकाजी महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करती हैं।
गौरतलब है कि अंशिका भूरा, मोनिका सिंघी, सोनम कोचर तथा खुशबू भुरा के सम्मिलित तत्वाधान में आयोजित इस प्रदशनी में कुल 51 स्टॉल लगे हैं जिस पर दीपावली की सामग्रियों के साथ-साथ सूखे फल, रंग-विरंगे परिधान,बच्चों के रेडीमेड ड्रेसेज, ज्वैलरी तथा अन्य सामग्रियां किफायती दर पर उपलब्ध हैं। प्रदर्शनी 17 अक्टूबर रात तक चलेगी।