भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी के निर्णय का स्वागत किया है।
प्रधान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दिवाली से पहले देश के किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से एक और बड़ा उपहार। आज कैबिनेट में वर्ष 2025-26 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी को मंज़ूरी देकर मोदी सरकार ने त्योहारों की रौनक़ को और बढ़ा दी है। इस निर्णय से करोड़ों किसान परिवारों की आय बढ़ेगी और उनके घर में खुशहाली आएगी। सशक्त और समृद्ध किसान मोदी सरकार का संकल्प है। किसान हितैषी इस निर्णय का स्वागत करता हूं। इस फैसले से देश के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में यह अहम कदम साबित होगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
