-
श्रद्धालुओं के लिए बनेगी नई व्यवस्था, रैंप और बैरिकेड्स लगेंगे
-
पुरुष, महिलाएं और दिव्यांगों के लिए अलग कतारें
पुरी। पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा रैंप और बैरिकेड्स लगाने की योजना बनाई जा रही है। सोमवार को इस नई भीड़ प्रबंधन प्रणाली का संभावित डिजाइन सामने आया।
डिजाइन के अनुसार, मंदिर के अंदर एक अस्थायी लकड़ी का रैंप और बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। यहां पुरुषों, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग कतारें होंगी, जिससे दर्शन का अनुभव सुगम और व्यवस्थित हो सके।
सत पहाचा से होगी प्रवेश की व्यवस्था
बताया गया है कि बैरिकेड्स की शुरुआत ‘सात पहचा’ से होगी, जहां से श्रद्धालु नाट मंडप के बैरिकेड्स से गुजरते हुए दर्शन करेंगे। इसके अलावा, बाहरी काठ पर रैंप लगाया जाएगा, जहां से श्रद्धालु आराम से भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों के दर्शन करेंगे और ‘घंटी द्वार’ से बाहर निकलेंगे।
मंदिर प्रशासन का दीर्घकालीन दृष्टिकोण
मंदिर प्रशासन के सदस्य एम महापात्र ने कहा कि प्रत्येक श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए मंदिर आता है। मुझे लगता है कि प्रशासन 6 इंच से 1 फीट ऊंचा रैंप लगाने की योजना बना रहा है। मैं मानता हूं कि इस प्रणाली को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से डिजाइन किया जाना चाहिए।
भीड़ प्रबंधन पर उच्च स्तरीय बैठक
कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि इस व्यवस्था से मंदिर में अनुशासित दर्शन सुनिश्चित होगा। ओड़िया कैलेंडर के मार्गशीर्ष माह से इस योजना के तहत अनुशासित दर्शन की योजना बनाई गई है। 18 अक्टूबर को मंदिर की विभिन्न परियोजनाओं पर उच्च स्तरीय बैठक होनी है।