-
मयूरभंज में शिक्षक के घर से नकदी और गहनों की चोरी, सीसीटीवी में कैद
बारिपदा। ओडिशा के मयूरभंज जिले में साड़ी पहनकर आए कुछ शातिर चोरों ने शिक्षक के घर से 13,600 रुपये नकद, 10-12 ग्राम सोने के गहने और अन्य कीमती चांदी के आभूषण चुरा लिए। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बताया गया है कि शिक्षक दैतारी बिंधानी अकेले रहते हैं। वह रविवार को मेडिकल काम के लिए बालेश्वर गए हुए थे और घर नहीं लौटे। इसी दौरान चोरों ने उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया।
साड़ी पहनकर सीसीटीवी को किया बंद
बताया गया है कि चोरों ने समझदारी से घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा और खुद को साड़ी में लपेटकर चेहरा ढक लिया। इसके बाद कैमरों को भी साड़ी से ढककर उनकी दिशा बदल दी और फिर आलमारी तोड़कर नकदी और गहनों को लेकर फरार हो गए।
लौटने के बाद सारा सामान गायब पाया
जब बिंधानी सोमवार सुबह घर लौटे, तो उन्होंने पाया कि मुख्य दरवाजा और आलमारी टूटी हुई थी और सारे कीमती सामान गायब थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने मुख्य दरवाजा, अंदर का दरवाजा और आलमारी तोड़ दी। उन्होंने 13,600 रुपये नकद, 10-12 ग्राम सोने के गहने और अन्य चांदी के आभूषण चुरा लिए।