-
46.13 लाख रुपये मूल्य के सामान और मूल्यवान लकड़ियां जब्त
-
वन विभाग और सतर्कता विभाग ने संयुक्त रूप से भद्रक और पुरी जिले में की छापेमारी
भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी और भद्रक जिले में गैरकानूनी तरीके से चल रहे दो आरा मिलों पर वन विभाग और सतर्कता विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान बिना वैध लाइसेंस के चल रहे दो आरा मिलों से जुड़े सामान और मूल्यवान लकड़ी जब्त की गई।
जानकारी के अनुसार, पुरी जिले के निमापड़ा थाना क्षेत्र स्थित मठसाही और रोड बाजार में की गई। यहां पर दो अवैध आरा मिलों के संचालन के दौरान लगभग 21 लाख रुपये के आरा मिल के सामान को खोजा गया और उसे जब्त किया गया।
दूसरी कार्रवाई भद्रक जिले के धामनागर थाना क्षेत्र में स्थित दंडाकुल और उतेइपुर गांवों में की गई। इस दौरान यहां दो अवैध आरा मिलों से 73.41 घन फीट ताजा कटे मूल्यवान लकड़ी और एक बिना मालिक के टाटा-407 वाहन, जो लकड़ी से भरा हुआ था, जब्त किया गया। इस कार्रवाई से कुल 25.13 लाख रुपये का सामान जब्त हुआ।
बताया गया है कि इन दोनों कार्रवाइयों में जब्त किए गए सामान का कुल मूल्य 46.13 लाख रुपये है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।