-
कार्तिक मास की समाप्ति के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य
पुरी। पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में जल्द ही श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए रैंप और बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। यह जानकारी श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरविंद पाढ़ी ने मंगलवार को छत्तीस निजोग बैठक के बाद दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का कार्य ओडिशा ब्रिज एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओबीसीसी) द्वारा अबाध योजना के तहत किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, यह मंदिर के भीतर बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने और धरोहर और वास्तुकला के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्तिक मास की समाप्ति के बाद इस निर्माण कार्य की शुरुआत होगी।
एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी ने बताया कि श्रीमंदिर में अनुशासित दर्शन के लिए एक आसानी से हटाए जाने वाला लकड़ी का बैरिकेडिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा। पुरुषों, महिलाओं, बच्चों, वृद्ध व्यक्तियों और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइनें होंगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि श्रद्धालु मंदिर में ‘सात पहाचा’ से प्रवेश करेंगे और ‘घंटी द्वार’ से बाहर निकलेंगे।
पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वाईं ने कहा कि हमने पहले से ही प्रोटोटाइप प्राप्त कर लिये हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान सेवायतों से भी इनपुट लिया जाएगा, ताकि पूजा में कोई बाधा न हो।