भुवनेश्वर। ओडिशा के खुर्दा जिले में खुर्दा पुलिस सीमा के अंतर्गत दधिमाछगड़िया चौक पर एक टायर रिपेयरिंग की दुकान में अत्यधिक दबाव के कारण एयर प्रेशर टैंक में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
मृतक की पहचान जिले के टायर मैकेनिक नव किशोर बराल के रूप में हुई है। घायलों में छत्रपदा गांव के भाई-बहन देव मानसिंह और दीपक मानसिंह शामिल हैं। घायलों का जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में इलाज चल रहा है।
खुर्दा सदर पुलिस स्टेशन की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …