भुवनेश्वर। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पुण्यतिथि पर लोकनायक जय प्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया पर जय प्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि जयप्रकाश नारायण जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और आपातकाल के खिलाफ संघर्ष में अहम भूमिका निभाई। वे सच्चे राष्ट्रभक्त और समाजवादी विचारक थे, जिन्होंने सत्ता के बजाय जनसेवा को प्राथमिकता दी। 1975 में आपातकाल के दौरान जब देश का लोकतंत्र खतरे में था, जयप्रकाश नारायण जी ने उस समय जनता को एकजुट कर पूरे देश में ‘संपूर्ण क्रांति’ का बिगुल फूंका था। उनका साहस, निडरता और लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता देशवासियों के लिए सदा ही प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। ऐसे महान देशभक्त ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
