Home / Odisha / भरतपुर मामले की सुनवाई के दौरान एडीजी हुए हाईकोर्ट में पेश

भरतपुर मामले की सुनवाई के दौरान एडीजी हुए हाईकोर्ट में पेश

  • बताया-ओडिशा के 13 थानों में नहीं हैं सीसीटीवी

  • 15 दिनों के अंदर लगाने की बात कही

भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस के एडीजी दयाल गंगवार भरतपुर मामले से संबंधित सुनवाई के दौरान मंगलवार को ओडिशा हाईकोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए। इन दौरान उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर के भरतपुर थाने में भारतीय सेना के एक अधिकारी और उसकी मंगेतर के साथ कथित मारपीट के मामले में चल रहे विवाद के बीच यह बात सामने आई है कि ओडिशा के 13 थानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो जाएगा। इसी तरह वीडियो मैनेजमेंट सिस्टम (वीएमएस) भी इसी समय सीमा के भीतर चालू होने की उम्मीद है। वीएमएस से पुलिस अधीक्षक सभी थानों से सीसीटीवी फुटेज की निगरानी कर सकेंगे।

पिछली सुनवाई में ओडिशा सरकार ने खुलासा किया था कि राज्य के करीब 57 थानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। इसके अलावा, थानों में सेना के जवानों के प्रति उचित व्यवहार के संबंध में जल्द ही एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तौर-तरीकों को परिभाषित करने के प्रयास चल रहे हैं। इस मामले पर अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …