-
शेष 4999 रुपये नौ अक्टूबर को जमा की जाएगी
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने रविवार को सुभद्रा योजना के तहत दूसरे चरण में 32 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में एक रुपये की राशि जमा की। यह राशि पहली किस्त की प्रक्रिया के तहत दी गई है। शेष 4999 रुपये सरकार के वादे के अनुसार 9 अक्टूबर को जमा किए जाएंगे। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने दी।
जिन महिला लाभार्थियों ने 7 अक्टूबर तक अपना आवेदन पूरा कर लिया था, उनके खातों में एक रुपये जमा कर दिए गए हैं, ताकि उन्हें यह पुष्टि संदेश मिले कि उनका आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकृत हो चुका है। लाभार्थियों ने एक रुपये की राशि के बारे में एसएमएस प्राप्त कर खुशी जताई है और अब वे आगामी 4999 रुपये के मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो 9 अक्टूबर को उनके खातों में जमा होंगे।
जो लाभार्थी दूसरे चरण में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें इस साल दिसंबर तक उनकी पहली किस्त मिल जाएगी, क्योंकि भाजपा सरकार का लक्ष्य एक करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचना है।
गौरतलब है कि सुभद्रा योजना की पहली किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके जन्मदिन पर 17 सितंबर को आयोजित एक विशेष समारोह में जारी की गई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
