-
सुंदरगढ़ के हेमगिरि वन क्षेत्र में कैमरा ट्रैप से सामने आई दुर्लभ तस्वीरें
राउरकेला/भुवनेश्वर। सुंदरगढ़ जिले के हेमगिरि वन क्षेत्र के गरजन पहाड़ियों में दुर्लभ काले पैंथर की उपस्थिति दर्ज की गई है। ऑल ओडिशा तेंदुआ सर्वेक्षण-2024 के लिए जंगल में लगाए गए ट्रैप कैमरों में यह दुर्लभ तस्वीर कैद हुई है।
सुंदरगढ़ के वन प्रमंडल अधिकारी (डीएफओ) प्रदीप कुमार मिरासे ने बताया कि ऑल ओडिशा तेंदुआ सर्वेक्षण के लिए हमने जंगलों में ट्रैप कैमरे लगाए थे। इन्हीं कैमरों में गरजन पहाड़ियों के जंगल में दुर्लभ काले पैंथर की तस्वीरें कैद हुई हैं। यह हमारे लिए एक बड़ी खबर है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा दल ने कई बार इस काले पैंथर को जंगल में घूमते हुए देखा है। आगे और भी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि काले पैंथर की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके।
ऑल ओडिशा तेंदुआ सर्वेक्षण-2024 की रिपोर्ट में राज्य के तीन वन प्रमंडलों में ब्लैक पैंथर की उपस्थिति दर्ज की गई है, लेकिन इसे दुर्लभ प्रजाति मानते हुए स्थानों को गोपनीय रखा गया है ताकि शिकारी इन्हें निशाना न बना सकें।