संबलपुर – महानदी कोलफील्डस लिमिटेड मुख्यालय एवं इसके सभी क्षेत्रों में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एमसीएल के सीएमडी भोलानाथ शुक्ला ने एमसीएल मुख्यालय में हुए विशेष सभा में कंपनी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलायी। सभा में कंपनी के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
Check Also
गंजाम के प्राचीन तारातारिणी मंदिर में चोरी
चोरों ने चुराई चांदी की मुकुट ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के प्रतिष्ठित तारातारिणी मंदिर में मंगलवार …