
भुवनेश्वर. कोलकाता के जग कल्याण पत्रिका परिवार की तरफ से पुरी मणिकर्णिका साही स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में राशन, आटा, चूड़ा, तेल, सूजी, अरहर दाल, साबुन, सेनिटाइजर आदि वितरित किया गया हैं. यहां पर कोविद-19 नियमों का पालन करते हुए कोरोना प्रभावित परिवारों को लाया गया तथा उनके बीच वितरित किया गया. यह कार्य गुरु पंडित शंभुनाथ खुंटिया के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान हजुरी भीमसेन खुंटिया, बामदेव पूजा पंडा, हजुरी रामनारायण खुंटिया, समाजसेवी अक्षय मोहंती, शंकर पलकधारी, जगन्नाथ पुराण पंडा प्रमुखों ने इस कार्य को करने में सहयोग प्रदान किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
