भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र शेखावत को उनके जन्म दिन पर बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में मेरे साथी, संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र शेखावत को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने देश की धरोहरों को संरक्षित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय प्रगति की है। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
