-
रास्ते में घुटनेभर तक पानी में पैदल चलने हो रहे हैं मजबूर
कंधमाल। कंधमाल जिले में डायरिया से प्रभावित इलाके में डॉक्टरों को इलाज करने के लिए मोटरसाइकिल से जाना पड़ रहा है। कंधमाल जिले के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) के साथ डॉक्टरों की एक टीम ने बुधवार को जिले के कोटगढ़ ब्लॉक के कुछ दूरदराज के इलाकों में डायरिया से पीड़ित मरीजों को उपचार देने के लिए पथरीली सड़कों पर साइकिल चलाई और घुटनों तक गहरे पानी में चलकर गए।
पिछले चार दिनों में डायरिया से पीड़ित दुर्गापंगा ग्राम पंचायत के कुछ मरीजों की मौत हो गई है। कोटगढ़ अस्पताल में डायरिया से पीड़ित और तीन मरीजों का इलाज चल रहा है। कनीबरू, सिंधीबाली, बाडीपंगा और डिमिली जैसे गांवों में डायरिया ने अपना पैर पसार लिया है।
इसी तरह, अन्य बीमारियों से पीड़ित तीन अन्य मरीजों की भी दूरदराज के इलाकों में मौत हो गई है। संक्रामक बीमारी के फैलने की सूचना मिलने के बाद कंधमाल के सीडीएमओ डॉ विजय कुमार पंडा डॉक्टरों की एक टीम के साथ पथरीली सड़कों पर बाइक चलाकर और एक नाले में घुटनों तक पानी भरकर सुदूर इलाकों में पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया तथा मरीजों को उपचार मुहैया कराया।
कंधमाल के सीडीएमओ डॉ विजय कुमार पंडा ने कहा कि हम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सभी प्रभावित मरीजों को उपचार मुहैया कराया गया। मुझे लगता है कि इलाके में सड़क संपर्क में सुधार करके और लोगों को उचित पेयजल सुविधाएं मुहैया कराकर समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
