-
ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने दिया निर्देश
पुरी। पुरी स्थित श्रीमंदिर में अनुष्ठानों में किसी भी प्रकार का व्यवधान होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं। यह जानकारी ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बुधवार को दी।
मंदिर की रसोई में मिट्टी के बर्तनों की जगह लोहे की कराही के उपयोग से जुड़े मामले पर बोलते मंत्री ने कहा कि इस घटना की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ओडिशा सरकार ने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को इस मामले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जो भी व्यक्ति अनुष्ठानों में किसी तरह की गड़बड़ी का दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने इस घटना में शामिल तीन सुपकार सेवकों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्हें मंदिर परिसर और पवित्र रसोई (रसोईशाला) में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।