-
तिरुपति मंदिर में लड्डू मिलावट विवाद के बाद ओडिशा सरकार ने महाप्रसाद और घी की गुणवत्ता पर रखा विशेष ध्यान
भुवनेश्वर। तिरुपति मंदिर में लड्डुओं में मिलावट को लेकर चल रहे विवाद के बीच ओडिशा सरकार और श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने पुरी के श्रीमंदिर में महाप्रसाद और घी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित जांच व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है।
ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शुक्रवार को जानकारी दी कि तिरुपति मंदिर में कुछ अवांछित घटनाएं सामने आई थीं। इसको ध्यान में रखते हुए एसजेटीए और ओडिशा सरकार ने महाप्रसाद और अन्य सामग्रियों, खासकर घी की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए कदम उठाए हैं। मंत्री ने कहा कि सभी सामग्रियों की जांच मंदिर की रसोई में जाने से पहले और महाप्रसाद के बाहर आने पर की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग से खाद्य निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए आग्रह किया गया है और जल्द ही उनकी नियुक्ति की जाएगी। आनंद बाजार में पहले से ही पूर्व सैनिकों को तैनात किया गया है।
हरिचंदन ने आश्वासन दिया कि खाद्य निरीक्षकों की नियुक्ति से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अन्य मंदिरों में सामने आ रही शिकायतें पुरी जगन्नाथ मंदिर से ना आएं। सरकार सतर्क है और उचित कदम उठा रही है। भगवान जगन्नाथ के महाप्रसाद में कोई अशुद्धि नहीं है और ऐसा कभी नहीं होगा।