भुवनेश्वर: भारत के जाने-माने समाजसेवी,महान् शिक्षाविद् तथा ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कीट-कीस दो नामी शैक्षिक संस्थाओं के संस्थापक प्रो.डॉ अच्युत सामंत को आज गुवाहाटी में असम डाउन टाउन विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में प्रो.सामंत की कीट-कीस जैसी विश्वविख्यात पहल तथा निःस्वार्थ समाजसेवा के लिए उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई जो प्रो डॉ.सामंत के नाम कीर्तिमान रुप में 60वीं मानद डॉक्टरेट की डिग्री रही।गौरतलब है कि प्रो.डॉ. अच्युत सामंत ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिवासी कल्याण,कला, संस्कृति, साहित्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में उल्लेखनीय तथा प्रशंसनीय कार्य किया है जिनके बदौलत उनके नाम अबतक कुल 60 मानद डॉक्टरेट की डिग्री मिल चुकी है जो भारत के किसी भी शिक्षाविद् के लिए एक कीर्तिमान मानद डॉक्टरेट की डिग्रियां हैं। विश्वविद्यालय ने सम्मान प्रदान करते समय इन क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट प्रयासों को स्वीकार किया।गौरतलब है कि व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण, प्रो.डॉ.अच्युत सामंत व्यक्तिगत रूप से समारोह में शामिल नहीं हो सके लेकिन उनके एक प्रतिनिधि ने उनकी ओर से पुरस्कार स्वीकार किया। प्रो.डॉ. अच्युत सामंत ने सम्मान के लिए विश्वविद्यालय के प्रति हार्दिक आभार जताते हुए मीडिया को यह जानकारी दी कि वे इस सम्मान को संजो कर रखेंगे क्योंकि यह उन्हें प्रदान की गई 60वीं मानद डॉक्टरेट है। उन्होंने कहा, “पिछले 33 सालों से वे समाज के लोगों के लिए अथक रुप से अनेक क्षेत्रों में निःस्वार्थ सेवा काम कर रहे हैं। यह 60वीं मानद डॉक्टरेट की उपाधि उन्हें हमेशा याद रहेगी।” उन्होंने जल्द ही असम डाउन टाउन विश्वविद्यालय का दौरा करने का वादा किया। प्रो.डॉ. सामंत को समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए दुनिया भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों से कई मानद डॉक्टरेट की उपाधियाँ मिली हैं। 2009 में, उन्हें कंबोडिया नेशनल यूनिवर्सिटी से अपनी पहली मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिली थी।
Home / Odisha / असम डाउन टाउन विश्वविद्यालय से प्रो.अच्युत सामंत को मिली 60वीं मानद डॉक्टरेट की डिग्री
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …