-
दुर्गा पूजा के लिए समन्वय बैठक आयोजित
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में इस साल दुर्गा पूजा समारोह के दौरान डीजे संगीत की अनुमति नहीं होगी। कमिश्नरेट पुलिस ने सभी हितधारकों के परामर्श से भुवनेश्वर में कोई भी पूजा समिति विसर्जन जुलूस के दौरान तेज आवाज में या डीजे संगीत नहीं बजाये जाने का निर्णय लिया है। पुलिस आयुक्त संजीव पंडा ने यह जानकारी दी।
दुर्गा पूजा के लिए आयोजित समन्वय बैठक में भुवनेश्वर की मेयर सुलोचना दास, स्थानीय विधायक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी और वाटको तथा टाटा पावर के प्रतिनिधि मौजूद थे।
ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पूजा पंडालों में मेलोडी कार्यक्रम आधी रात के बजाय रात 10 बजे तक बजाने की अनुमति होगी। पुलिस ने अनुरोध किया है कि पूजा समितियां ‘रावण पोडी’ कार्यक्रम के दौरान उच्च-डेसिबल पटाखों का उपयोग न करें।
आबकारी विभाग पूजा अवधि के दौरान अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए उपाय लागू करेगा। सरकार ने पूजा समितियों के लिए पूजा और विसर्जन जुलूस के आयोजन के लिए आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करने के लिए एकल-खिड़की निकासी प्रणाली स्थापित की है।
इसके अतिरिक्त, भुवनेश्वर नगर निगम ने सड़क की मरम्मत और जल निकासी व्यवस्था और अन्य सुविधाओं में सुधार के लिए 3.35 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
दुर्गा पूजा के लिए ‘शोहला पूजा’ अनुष्ठान पंडाल में शुरू हो गया है, भुवनेश्वर में कुल 171 पूजा पंडाल इस साल दुर्गा पूजा मनाने की योजना बना रहे हैं।