-
24 घंटे में 74 नए मामले पाए गए, कुल रोगियों की संख्या 1052
भुवनेश्वर. ओडिशा में महाचक्रवात तूफान के कहर के बीच कोरोना ने भी खतरे की घंटी बजा दी है.
राज्य में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत हो गई है, जबकि 74 नए मामले पाए गए हैं. ओडिशा में कुल मरीजों की संख्या 1052 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने दी है. बताया जाता है कि राज्य में कुल 307 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 6 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के अभी 739 मामले सक्रिय हैं. 74 नए मामलों में बौध में 28, पुरी में 11, कटक में नौ, खुर्दा में सात, गंजाम में छह, जाजपुर में छह, केंद्रापड़ा में दो, मालकानगिरि में दो, बालेश्वर में एक, ढेंकानाल में तथा कंधमाल में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. आज पुलिस 11 जिलों से पॉजिटिव रिपोर्ट की खबर है.
कल एम्स में खुर्दा के एक 70 साल के मरीज को भर्ती कराया गया था, जिसकी मौत हो गई और उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस की पॉजिटिव पाई गई है. यह व्यक्ति कुछ अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था.