-
सेना अधिकारी और उनकी मंगेतर पर हमले के विरोध में बीजद ने किया बंद का आह्वान
भुवनेश्वर। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और भरतपुर पुलिस स्टेशन में सेना अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में बीजू जनता दल (बीजद) ने मंगलवार, 24 सितंबर को भुवनेश्वर में 6 घंटे के बंद का आह्वान किया है।
बीजद नेता देबी प्रसाद मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह बंद सुबह 6 बजे से शुरू होगा और राजधानी एवं आस-पास के क्षेत्रों में इसका पालन किया जाएगा। बीजद ने जनता से बंद को समर्थन देने की अपील की है।
इस घटना की निंदा करते हुए बीजद ने कहा कि भाजपा 100 दिनों की उपलब्धियों का जश्न मना रही है, जबकि 15 सितंबर की रात भारतपुर पुलिस स्टेशन में हुए इस घटना को दबाने की कोशिश कर रही है। विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना पर न्यायिक जांच की मांग की है। बीजद की महिला विंग ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है।