-
कुल 3.42 करोड़ रुपये की जमा व निवेश तथा साले के घर से 46.45 लाख नकद बरामद
-
अचल संपतियों का भी हुआ है खुलासा
भुवनेश्वर। बालेश्वर में ग्रामीण कार्य सर्किल के मुख्य अभियंता एनवी हरिहर राव को सतर्कता अधिकारियों ने अपनी वैध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार से राव से जुड़ी संपत्तियों पर छापा मार कर तलाशी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
विजिलेंस विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्रामीण कार्य सर्किल, बालेश्वर के मुख्य अभियंता एनवी हरिहर राव की संपत्तियों पर की गई तलाशी के आधार पर उनके पास आय से अधिक संपत्ति पाई गई। इसमें ब्रह्मपुर में उनके साले के घर से 46.45 लाख रुपये की नकदी, 2 इमारतें, एक 3-बीएचके फ्लैट, भुवनेश्वर और ब्रह्मपुर में 2 संदिग्ध बेनामी फ्लैट, 5 उच्च मूल्य के प्लॉट, 3.42 करोड़ रुपये की जमा/निवेश, 510 ग्राम सोना आदि शामिल हैं। इसके बारे में वे पूछे जाने पर वह संतोषजनक ढंग से स्पष्टीकरण नहीं दे सके। इसके बाद श्री राव को गिरफ्तार कर लिया गया है।