Home / Odisha / अंफान को लेकर गृहमंत्री ने ममता और नवीन से बात की

अंफान को लेकर गृहमंत्री ने ममता और नवीन से बात की

  • हर मदद का दिया आश्वासन

  • – ओडिशा में एनडीआरएफ फैला रहा है जागरुकता

  • – पुरी,बालेश्वर, भद्रक, जगतसिंहपुर, हावड़ा, उलबेड़िया, काकद्वीप, दीघा, सुंदरवन में जागरुकता अभियान चलाया गया

  • – हवा की गति रेलवे व सड़क मार्ग को प्रभावित करेगी

 

भुवनेश्वर. महाचक्रवात अंफान को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की और केंद्र की ओर से राज्य सरकारों को हर तरह से मदद का आश्वासन दिया. केंद्र ने दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की टीमों को भेज दिया है. राज्य सरकारें जरूरत के हिसाब से इनकी तैनाती कर रही हैं. एनडीआरएफ की टीमों ने आज कोरोना के साथ-साथ महाचक्रवात को लेकर ओडिशा के तटीय जिलों पुरी, बालेश्वर, भद्रक, जगतसिंहपुर आदि जिलों में जागरुकता अभियान चलाया है. इसी तरह से पश्चिम बंगाल के सर्वाधिक प्रभावित होने वाले जिलों उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों, दीघा, हावड़ा, हुगली, काकद्वीप, दीघा, सुंदरवन में भी लोगों के बीच जागरुकता फैला रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि 20 मई को हवा की गति रेलवे और सड़क यातायात को प्रभावित कर सकता है. इससे सबसे अधिक नुकसान ओडिशा में बालेश्वर, भद्रक, जगतसिहंपुर, मयूरभंज जिलों में होने की संभावना है, जबकि पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, कोलकाता, दीघा, सुंदरवन, उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में हो सकता है.

Share this news

About desk

Check Also

गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका

नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *