-
86,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू
-
. 855 चक्रवात आश्रयों की पहचान की गई
भुवनेश्वर. महाचक्रवात अंफान की तीव्रता तथा भारतीय मौसम विभाग की घोषणा के मद्देनजर खुर्दा जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिलाधिकारी किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयारी में जुट गये हैं. भारतीय मौसम विभाग ने घोषणा की है कि 20 मई तक चक्रवात अम्फान के मद्देनजर खुर्दा जिले में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी तथा हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. खुर्दा जिलाधिकारी सीतांशु कुमार राउत ने कहा कि हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बीडीओ और तहसीलदारों के साथ चर्चा की है और तैयारियां शुरू हो गयी हैं. 855 चक्रवात आश्रयों की पहचान की गई है और एक नोडल अधिकारी को इसे सौंपा गया है. ओडिशा सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, इसमें रहने वालों को पीने का पानी और भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. राउत ने कहा कि ऐसे 86,000 लोगों की पहचान की गई है, जो निचले इलाकों में रहते हैं या उनके पास कच्चे मकान हैं. उनको सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि जिले में दो ओडीआरएएफ टीमों को तैनात किया गया है.