भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले जनता मैदान में भक्ति और रंगवती गानों की धुन पर लोगों ने जमकर उत्सव मनाया। सुभद्र योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों माताएं और महिलाएं जुटीं, जो विभिन्न क्षेत्रों से आई थीं। पूरे मैदान में भक्ति और आनंद का माहौल था।
संगीतकारों और गायकों ने हिन्दी और ओड़िया गीतों से समा बांध दिया। पारंपरिक ओड़िया भक्ति गीतों के साथ-साथ कुछ प्रसिद्ध हिन्दी गीतों पर लोग झूम उठे। कलाकारों ने अपने सजीव प्रदर्शन से पूरे कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी।
लोकप्रिय गायक और गायिकाओं ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। भक्ति और देशभक्ति गीतों के साथ शुरुआत करते हुए धीरे-धीरे कार्यक्रम रंगवती और उत्सवी धुनों पर पहुंचा, जहां लोग उत्साह के साथ नाचते और गाते नज़र आए।
जनता मैदान में माताओं और महिलाओं की इतनी बड़ी संख्या ने इस आयोजन को खास बना दिया। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले लोगों के बीच उत्साह अपने चरम पर था और संगीत के इस अद्भुत सफर ने उनके इंतजार को और भी आनंदमय बना दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
