-
प्रधानमंत्री मोदी की भुवनेश्वर यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का अध्ययन किया
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य की एक दिवसीय यात्रा, सुभद्रा योजना और पीएम आवास योजना के शुभांरभ को लेकर राज्यभर में उत्साह का माहौल है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को जनता मैदान पर सुरक्षा और अन्य संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। यह स्थल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा ‘सुभद्र योजना’ के शुभारंभ के लिए निर्धारित है।
मुख्यमंत्री ने जनता मैदान में वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की। मंच पर गये और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। मुख्यमंत्री ने गड़कना का भी दौरा किया और 17 सितंबर को पीएम मोदी के एक अन्य कार्यक्रम के लिए गड़कना में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इधर, उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर संजीव पंडा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था ब्लू बुक के अनुसार की गई है, जिसमें एसपीजी अधिकारियों से विस्तृत परामर्श शामिल है, जो पहले से ही भुवनेश्वर में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा के दौरान एयरपोर्ट से जनता मैदान तक की पूरी मार्ग को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। कमिश्नरेट पुलिस ने राजधानी शहर के विभिन्न होटलों में सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। डॉग स्क्वाड और बम निरोधक टीम ने स्थल और पूरे मार्ग की जांच की है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि स्थल और अन्य स्थानों के चारों ओर उच्ची इमारतों पर पुलिस तैनात की गई है। जनता मैदान में महिला लाभार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए सुरक्षा में बड़ी संख्या में महिला कर्मियों की तैनाती की गई है।