-
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
-
ओडिशा के केंदुझर और सुंदरगढ़ में भारी बारिश की संभावना
भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के समीपवर्ती क्षेत्रों में डीप डिप्रेशन बना हुआ है। यह धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए अगले 12 घंटों में कमजोर होकर सामान्य डिप्रेशन में बदल जाएगा। इसके बाद यह अगले 24 घंटों में झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा।
आईएमडी ने ओडिशा के दो जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। केंदुझर और सुंदरगढ़ जिलों में अगले 24 घंटों में 7 से 20 सेंटीमीटर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके लिए नारंगी चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही मयूरभंज, झारसुगुड़ा, संबलपुर, देवगढ़, अनुगूल और बरगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 7 से 11 सेंटीमीटर तक भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है।
19 से 20 के बीच गंजाम, गजपति, रायगड़ा, कोरापुट, मालकानगिरि, नवरंगपुर, कलाहांडी, और कंधमाल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली के साथ गरज-चमक की संभावना है। इन जिलों के लिए भी पीली चेतावनी जारी की गयी है।