भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि राष्ट्रीय हिंदी दिवस की शुभकामनाएं! हिंदी न केवल एक भाषा है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और एकता का प्रतीक भी है। यह भाषा हमें एकजुट करती है और हमारी विविध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती है।
इसी तरह केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सभी हिंदी प्रेमियों को ‘हिंदी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। हिंदी भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा होने के साथ ही देश की विविधता को एकता के सूत्र में पिरोने का अद्भुत कार्य करती है। हिन्दी महज भाषा या संवाद का साधन नहीं, अपितु देशवासियों के लिए सांस्कृतिक और सामाजिक सेतु भी है। राजभाषा हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं का समानांतर रूप से सशक्तिकरण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। आइए, हिंदी दिवस के अवसर पर हम सभी हिंदी के संरक्षण व इसके प्रचार-प्रसार का संकल्प लें।