-
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 50 लाख महिलाओं को पहली किस्त
-
17 सितंबर को ओडिशा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी होगा
ओडिशा। ओडिशा की उप-मुख्यमंत्री प्रवती परिडा ने शनिवार को स्पष्ट किया कि सुभद्रा योजना के तहत 15 सितंबर तक आवेदन करने वाली सभी महिलाओं को 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर योजना की पहली किस्त मिलेगी।
अब तक 50 लाख से अधिक महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर चुकी हैं। सभी को उनके बैंक खातों में सीधे 5,000 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी अपनी ओडिशा यात्रा के दौरान 3,800 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने उस दिन के कार्यक्रम के बारे में बताया कि सुभद्र योजना के तहत पहली किस्त का वितरण किया जायेगा। इसके तहत 10 लाख से अधिक महिलाओं को पहली किस्त मिलेगी। रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा, जिसमें 2,800 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है। 1,000 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास होगा। इसके साथ ही पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 13 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त मिलेगी। पीएम आवास योजना के तहत 26 लाख लोगों का गृह प्रवेश होगा तथा लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत घर की चाबियां सौंपी जाएंगी। आवास ऐप का शुभारंभ होगा। पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के दिशा-निर्देशों को लॉन्च किया जायेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
