-
ओडिशा सरकार की नई अधिसूचना, मुख्यालय पर रहना अनिवार्य
-
छुट्टियों का संयोग और संभावित प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने प्रशासनिक आपातकाल की स्थिति को देखते हुए एक नई अधिसूचना जारी की है। इसके तहत सभी सरकारी अधिकारियों को 14 सितंबर से 16 सितंबर 2024 तक अपने मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। जनसाधारण एवं जन शिकायत विभाग की ओर से जारी इस अधिसूचना में कहा गया है कि इन दिनों के दौरान सरकारी अधिकारी मुख्यालय पर ही रहेंगे और जरूरत पड़ने पर उन्हें अल्प सूचना पर कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा।
उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर को द्वितीय शनिवार के कारण सरकारी छुट्टी है। इसके बाद 15 सितंबर (रविवार) और 16 सितंबर (सोमवार) को भी छुट्टी है, जहां 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर छुट्टी होगी, जो कि पैगंबर मोहम्मद की जयंती और पुण्यतिथि के रूप में मनाई जाती है।
इस निर्देश की संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 सितंबर को ओडिशा की यात्रा के संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान ओडिशा में भाजपा सरकार द्वारा नई योजना ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत की जाएगी।