-
बलराम महापात्र ने सपने में आदेश मिलने का दावा किया
पुरी। महाप्रभु श्री जगन्नाथ के श्रीमंदिर के दधिनौती पर बुधवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति चढ़ गया, जिसने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी। व्यक्ति की पहचान बलराम महापात्र के रूप में की गई है, जो छत्रपुर के निवासी हैं।
सूत्रों के अनुसार, बलराम महापात्र पश्चिम द्वार के माध्यम से मंदिर परिसर में दाखिल हुआ और मंदिर की ऊंचाई पर चढ़ गया। बाद में उसने सुरक्षित रूप से मंदिर से नीचे उतरकर पुलिस को सूचना दी। बुजुर्ग ने दावा किया कि उसे सपने में पतिनपावन बन को छूने का आदेश मिला था।
बलराम मोहपात्रा को सिंहद्वार पुलिस थाने में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुरी के एसपी पिनाक मिश्र ने कहा कि वह एक बुजुर्ग व्यक्ति हैं। उसे बहुत प्रयास के बाद नीचे उतारा गया। वह अब थोड़े नर्वस लग रहे हैं। हम उसकी पूछताछ बाद में करेंगे।
इस घटना ने मंदिर की तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है, जिसमें इस बुजुर्ग व्यक्ति के मंदिर की ऊंचाई पर चढ़ने के तरीके को लेकर चिंता जताई जा रही है।