-
बरगढ़ के कलेक्टर को मिठाई के पैकेट में रिश्वत में दे रहे थे दो लाख रुपये
-
सतर्कता अधिकारियों ने गट्टू को रंगे हाथ पकड़ा
बरगढ़। छत्तीसगढ़ के अंबुजा सीमेंट के पूर्व मुख्य विनिर्माण अधिकारी, रामभव गट्टू को ओडिशा के बरगढ़ के कलेक्टर आदित्य गोयल को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सतर्कता अधिकारियों ने गट्टू को उस वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया, जब उन्होंने कलेक्टर को रिश्वत देने का प्रयास किया।
सतर्कता विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, रामभव गट्टू ने बरगढ़ के कलेक्टर आदित्य गोयल से मिलने के लिए एक सिफारिश की थी। मुलाकात के दौरान, गट्टू ने कलेक्टर को एक फूलों का गुलदस्ता और एक मिठाई का पैकेट सौंपा। पैकेट को संदिग्ध मानते हुए कलेक्टर ने अपने चपरासी से पैकेट खोलने का निर्देश दिया, जिसमें चार सौ रुपये के 500-500 के गड्डियां पाई गईं।
इस घटना की सूचना मिलने पर सतर्कता की टीम मौके पर पहुंची और पैकेट में रखे दो लाख रुपये की नकदी को जब्त कर लिया। गट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
सतर्कता अधिकारियों के अनुसार, गट्टू के खिलाफ एक सार्वजनिक कर्मचारी को रिश्वत देने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत पेश किया जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
