-
कई जिलों में हो सकती है भारी तबाही
-
कच्चे मकान, जर्जर पक्के भवन गिरने की प्रवल संभावना
-
पेड़-पौधे, संचार और बिजली के पोल उड़ने की संभावना
भुवनेश्वर. महाचक्रवात अंफान के विकार रूप से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में व्यापक नुकसान होने का अनुमान है. इसकी गंभीरता को देखते हुए मौसम विभाग ने बता दिया है कि कहां किस तरह से तबाही होने की संभावना प्रवल है. मौसम विभाग की बुलेटिन पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली तथा कोलकाता जिलों में सबसे अधिक नुकसान की संभावना है. ठीक इसी तरह से ओडिशा के जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, भद्रक, बालेश्वर, जाजपुर तथा मयूरभंज में अधिक क्षति पहुंचने की संभावनाएं हैं.
इन जिलों में महाचक्रवात अंफान के कारण सभी कच्चे मकान तथा पुराने व जर्जर हो चुके पक्के संरचना (भवन इत्यादी) को काफी क्षति पहुंचेगी. कुछ नुकासन उड़ने वाली वस्तुओं को पहुंचेगा, जैसे कि टीन सेड, झोपड़ी, बैनर इत्यादि. तेज हवा के कारण संचार और बिजले के खंभे उखड़ सकते हैं. कुछ जगहों पर रेल व सड़क संपर्क टूट सकते हैं. इनके साथ-साथ खड़ी फसलें, पौधे और बागीचों को नुकसान पहुंचेगा. पाम तथा नारियल के पेड़ गिर सकते हैं. साथ ही साथ काफी संख्या में जंगलों में पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचेगा. बोट और जहाजों को नुकसान पहुंच सकता है. पश्चिम बंगाल में मछली पकड़ने पर रोक लगाने की सलाह दी गयी है, जबकि रेल व सड़क यातायात को रोकने की सलाह दी गयी है. साथ ही प्रभावित जिलों में लोगों को पक्के मकान में रहने को कहा गया है. निचले इलाकों में जलजमाव की समस्याएं हो सकती हैं. नदियों व समुद्र में मोटर वोट तथा छोटे जहाजों को आवाजाही नहीं है. ओडिशा और बंगाल में आम को भी काफी नुकसान पहुंचेगा. ओडिशा में कुछ पक्की सड़कों को भी नुकसान पहुंच सकता है.