
संबलपुर – जादू-टोना के संदेह में एक वृद्ध की हत्या का प्रयास विफल रहा। यह घटना अंईठापाली थाना अंतर्गत कांईशिर में हुई है। पीड़ित वृद्ध का नाम पुरूषोत्तम कुमार बताया गया है तथा वह नुआपाड़ा का रहनेवाला है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चंद्रमणी बेहेरा एवं उसकी पत्नी सुमित्रा बेहेरा को गिरफ्तार किया गया है। अंईठापाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंद्रमणी के पुत्र की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है। उन्होंने उसका हरसंभव इलाज कराया। इसके बावजूद उसकी तबीयत ठीक नहीं हो पा रही है। इस बीच चंद्रमणी को शक हुआ कि पुरूषोत्तम ने जादू टोना कर उसके बेटे की यह हालत कर दी है। अंतत: चंद्रमणी एवं उसकी पत्नी सुमित्रा ने पुरूषोत्तम पर जानलेवा हमला कर दिया। किसी प्रकार पुरूषोत्तम उनके चंगुल से निकल भागा और अंईठापाली थाना पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया। अंईठापाली पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दंपत्ति के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
