-
पूर्व सरकार की घोषणाओं के बावजूद नए एनएसी के लिए जिलों से नहीं मिला कोई औपचारिक प्रस्ताव
भुवनेश्वर। ओडिशा में नए नॉटिफाइड एरिया काउंसिल्स (एनएसी) के गठन को लेकर किसी भी सरकारी योजना की घोषणा नहीं की गई है। यह जानकारी राज्य विधानसभा में आवास और शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने दी।
मंत्री ने बताया कि पूर्व सरकार ने 2024 के आम चुनावों के पूर्व नए एनएसी के गठन की घोषणा की थी, लेकिन नई सरकार को इस संबंध में जिलों के कलेक्टरों से कोई औपचारिक प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने 57 नए एनएसी की घोषणा की थी, लेकिन हमे अब तक कोई औपचारिक प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ। केवल पत्र लिखे गए थे और इन पत्रों का कोई सार्थक जवाब नहीं मिला।
उन्होंने आगे कहा कि हम उचित विचार-विमर्श के बाद ही नए एनएसी के गठन पर निर्णय लेंगे। जिलों से प्रस्ताव प्राप्त होने पर हम आवश्यक कदम उठाएंगे।