भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज विधानसभा कक्ष में बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के प्रभाव से हुई नुकसान और उससे निपटने के लिए किये गये उपायों की समीक्षा की।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी एवं विशेष राहत आयुक्त एवं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य प्रशासनिक सचिव देवरंजन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को स्थिति एवं उठाये गये कदमों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समुद्र में पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाने के कारण कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। बारिश से कोरापुट और मालकानगिरि जिले के लोग खासे प्रभावित हुए हैं। कई जगहों पर यातायात बाधित हो गया है। उन्होंने विभाग को ओड्राफ, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की मदद से लोगों की समस्या का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने बड़ी मात्रा में राहत सामग्री रखने और प्रभावित लोगों तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
