-
बैजयंत पंडा ने स्वदेश लौटाने के लिए भारतीय राजदूत से की हस्तक्षेप का अनुरोध
भुवनेश्वर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केंद्रापड़ा सांसद बैजयंत पंडा ने एक पत्र लिखकर सऊदी अरब में फंसे ओडिशा के छह युवा समेत 8 युवाओं को बचाने और उन्हें भारत वापस लाने के लिए भारतीय राजदूत से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रापड़ा, खुर्दा व गंजाम जिले के छह युवा व बिहार व उत्तर प्रदेश के 1-1 य़ुवा इस साल अप्रैल-मई में एक एजेंट के माध्यम से सऊदी अरब में राजमिस्त्री व प्लंबर के रूप में काम करने के लिए गए थे, लेकिन वहां पहुंचने पर कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें अन्य नौकरियों पर फिर से नियुक्त कर दिया। 4 महीने काम करने के बाद भी उन्हें एक माह का वेतन दिया गया है। उन्हें शहर से 70 किमी दूर एक वीरान घर में रहने को मजबूर किया जा रहा है। अब उन्होंने काफी परेशानी हो रही है। इन लोगो ने अपने परिवारजनों को इस बारे में जानकारी देने के बाद परिवार के लोगों ने उन्हें वापस स्वदेश लौटाने के लिए भाजपा सांसद पंडा का सहयोग मांगा है। इन लागों के अनुरोध के बाद पंडा ने सउदी अरब में भारतीय राजदूत से संपर्क कर उन्हें इस बारे में अवगत कराने के साथ साथ उन्हें स्वदेश लौटाने कि लिए सहायता देने का अनुरोध किया है।