Home / Odisha / केंद्रापड़ा के दो गांवों में फैला बर्ड फ्लू

केंद्रापड़ा के दो गांवों में फैला बर्ड फ्लू

  • पुरी के बाद दूसरे जिले में फैला संक्रमण

  • सरकार ने शुरू किया मुर्गियों का मारना और सफाई अभियान

केंद्रापड़ा। पुरी के बाद बर्ड फ्लू केंद्रपाड़ा जिले में भी फैल गया है। जिले के डेराबिश ब्लॉक के बलिया और एंडर गांव से संग्रहित नमूने एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के लिए सकारात्मक पाए गए हैं। इसके बाद ओडिशा सरकार के मत्स्य और पशु संसाधन विभाग ने जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया है कि वे प्रभावित क्षेत्र में 0-1 किलोमीटर की सीमा में मुर्गियों को मारने और सफाई कार्य तेजी से करें। यह कदम सरकार की दिशानिर्देशों के अनुसार वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए उठाया गया है।

एन्डर गांव के निकटवर्ती क्षेत्र नीलकंठपुर, पचिसिमानियापाटना, विभूतिपड़ा, सातबटिया, तिलंगा और बाघाला में फ्लू का खतरा बढ़ गया है। वहीं, बालिया गांव के आसपास के क्षेत्रों जैसे बालिया, अरियो, ओउखंडा, मुलानापाटना, जगुलाईपड़ा, देशपुर और अन्य गांवों में भी सतर्कता बरती जा रही है।

पोल्ट्री मार्केट बंद

प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में मुर्गे-मुर्गियों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा, संक्रमित पक्षियों और सामग्री का निस्तारण सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार किया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में पोल्ट्री उत्पादों की दुकानों और बाजारों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

10 किमी के दायरे में बढ़ाई गई निगरानी

संपूर्ण केंद्रापड़ा जिले में पशु चिकित्सक और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही, भितरकनिका पार्क के निकटवर्ती गांवों में भी विशेष पाबंदियां लगाई गई हैं ताकि वायरस का प्रसार न हो सके।

Share this news

About desk

Check Also

सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी – प्रभाती परिडा

उपमुख्यमंत्री ने ओडिशा सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों पर डाला प्रकाश पुरी। उपमुख्यमंत्री प्रभाती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *