-
अगले 24 घंटों में डिप डिप्रेशन में होगा तब्दील
-
ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों पर भारी बारिश की चेतावनी
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य हिस्से में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। यह डिप्रेशन पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में केंद्रित है, जो कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 310 किमी पूर्व, गोपालपुर (ओडिशा) से 260 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, पारादीप (ओडिशा) से 290 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और दीघा (पश्चिम बंगाल) से 410 किमी दक्षिण में स्थित है।
आईएमडी ने यह जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि यह डिप्रेशन उत्तर-पश्चिम की ओर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ेगा और अगले 24 घंटों में डिप डिप्रेशन में तब्दील होगा। इसके बाद इसके उत्तर-ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों की ओर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ने की संभावना है।
अगले 48 घंटे के लिए चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों के लिए नारंगी चेतावनी जारी की है, जिसमें गंजाम, गजपति, मालकानगिरि, कोरापुट और रायगड़ा शामिल हैं। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) होने की संभावना है।
इसके साथ ही नवरंगपुर, कलाहांडी, कंधमाल, नयागढ़, खुर्दा, पुरी, कटक, जगतसिंहपुर और केंद्रापड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश (7 से 11 सेमी) की संभावना है। इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है।
नौ से 10 नवंबर के बीच जिन जिलों के लिए नारंगी चेतावनी जारी की गयी है, उनमें कंधमाल, गंजाम, गजपति, पुरी, खुर्दा, कटक, नयागढ़, बौध और कलाहांडी शामिल हैं। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) होने की संभावना है।
इसके साथ ही मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, नवरंगपुर, भद्रक, जाजपुर, ढेंकानाल, बौध, नुआपड़ा, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, सोनपुर, बलांगीर, बरगढ़, अनुगूल, संबलपुर और देवगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश (7 से 11 सेमी) की संभावना है। इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है।