-
1160 कैदियों को कम भीड़ वाली जेलों में भी किया गया स्थानांतरित
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 7255 कैदियों को जेलों से रिहा कर दिया है. यह जानकारी एक आधिकारिक सूत्र ने दी है. बताया जाता है कि इनमें से कुछ को जमानत पर छोड़ा गया है, जबकि कुछ को पैरोल पर जेल से रिहा किया गया है.
इसके साथ ही कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर 1160 कैदियों को कम भीड़ वाली जेलों में भी स्थानांतरित किया गया है. अब तक कुल 7255 कैदियों को रिहा कर दिया गया है. इससे पहले इनमें से 389 कैदियों को मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में न्यायिक प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए रिहा किया गया.
इनके अलावा 6866 विचाराधीन कैदियों को अदालत से जमानत मिलने के बाद छोड़ दिया गया है. इसके लिए 40 दिन पहले से ही प्रक्रिया शुरू हो गई थी और एक जज के नेतृत्व में जिला विचाराधीन समीक्षा कमेटी की समीक्षा के आधार पर इनको जमानत देते हुए जेलों से रिहा किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि इनमें से अधिकतम 10 साल की सजा पाने वाले मामलों में शामिल लोगों को प्राथमिकता दी गई है. ठीक इसी तरह जिन लोगों ने अपनी सजा के पांच साल पूरे कर लिये हैं, उनको पैरोल पर छोड़ा गया है.