-
एबीवीपी ने रावेंशा यूनिवर्सिटी हिंसा को लेकर डीजीपी से की मुलाकात
भुवनेश्वर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय सचिव बुद्धदेव बाग और राज्य सचिव अरिजीत पटनायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाईबी खुरानिया से मुलाकात की और रावेंशा विश्वविद्यालय में गुंडागर्दी और हिंसक हमलों के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एबीवीपी ने पुलिस से इस घटना के संबंध में मुख्य आरोपी एकराम खान उर्फ बॉबी खान को तुरंत गिरफ्तार करने का आग्रह किया।
विद्यार्थी परिषद के इन कार्यकर्ताओं ने बताया कि गत 4 सितंबर की शाम 6.35 बजे ओडिशा के सबसे पुराने शैक्षणिक संस्थान में एक राजनीतिक दल के कुछ राजनेताओं ने परिसर के माहौल को खराब करने के लिए कुलाधिपति की अनुमति के बिना मशाल जुलूस निकाला।
मशाल जुलूस के दौरान रावेंशा विश्वविद्यालय परिसर में बिजली का कनेक्शन काट दी गयी और इस कारण पूरा विश्वविद्य़ालय परिसर अंधेरा हो गया। इससे विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बिना बिजली व लाइट की कमी के कारण 3 घंटे से अधिक समय तक समस्याओं का सामना करना पड़ा।
इस तरह से बिजली काटे जाने के बाद इसके कारण के बारे में पता लगाने के लिए एबीवीपी कार्यकर्ता श्याम सुंदर साहू के नेतृत्व में कुछ कार्यकर्ताओं ने परिसर के प्रभारी कर्मचारियों से जब जानकारी लेने का प्रयास कर रहे थे, तब एकराम खान उर्फ बाबी खान के साथ-साथ बीजद विधायक व्योमकेश राय तथा बीजद के प्रवक्ता लेनिन मोहंती अपने कुछ अन्य गुंडा सहयोगियों के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता श्याम सुंदर साहू व अन्य कार्यकर्ताओं को गाली गलौज करने के साथ-साथ उन पर बेरहमी से हमला कर दिया। इसके बाद विद्यार्थी परिषद के साहू ने 4/9/2024 को मालगोदाम पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि वे केवल यहीं नहीं रुके। अगले दिन यानी 5 सितंबर को श्याम सुंदर साहू जब अपने किसी व्यक्तिगत जरुरी कार्य से जा रहे थे, तब मुख्य आरोपी एकराम खान कुछ असामाजिक व्यक्तियों के साथ श्याम सुंदर को जबरन एक गाड़ी में बैठा कर अपहरण करने का प्रयास किया। लेकिन उस समय पुलिस की पीसीआर की साइरन सुनने के बाद श्याम सुंदर साहू को छोड़ दिया। अपहरण करने के प्रयास के दौरान सभी आरोपी हथियारों से लेश थे तथा उन्होंने श्याम सुंदर को धमकी दी है कि यदि मालगोदाम थाने जो लिखित में शिकायत की है उसे यदि वापस नहीं लेते तो हम कैंपस के अंदर घुस कर तुम्हें मार देंगे। केवल इतना ही नहीं, खान अन्य छात्रों को भी टेलीफोन पर धमकी दे रहा है कि यदि उसके नाम पर दिया गया मामला वापस नहीं लिया जाता है तो उसके गंभीर परिणाम भूगतने होंगे।
विद्य़ार्थी परिषद के प्रतिनिधिदल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन देकर मांग की कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाए। मामले के मुख्य आरोपी एकराम खान उर्फ बाबी खान को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। साथ ही रावेंशा विश्वविद्यालय के परिसर में गैर छात्रों के प्रवेश पर पूर्णरुप से रोक लगाये जाने के साथ साथ कैंपस परिसर को अशांत करने के प्रयास करने वाले लोगो पर कार्रवाई की जाए।