-
जूट बैग और आजीविका सहायता पर खर्च किए 1200 करोड़ रुपये
-
बीजद सरकार ने पीडीएस लाभार्थियों को दिए जूट बैग्स और 1000 रुपये की सहायता
भुवनेश्वर। 2024 के आम चुनावों से पहले नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत हर परिवार को जूट के बैग और आजीविका सहायता देने के लिए 1206 करोड़ रुपये खर्च किए। यह जानकारी बुधवार को ओडिशा विधानसभा में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने दी।
विधानसभा में प्रश्न का उत्तर देते हुए पात्र ने कहा कि तत्कालीन बीजद सरकार ने लगभग 96 लाख पीडीएस लाभार्थियों के लिए 2 करोड़ जूट शॉपिंग बैग्स के वितरण पर 247.36 करोड़ रुपये खर्च किए।
प्रत्येक पीडीएस परिवार को दो जूट बैग्स के साथ ही 1000 रुपये की सहायता राशि भी दी गई, जिससे राज्य सरकार के खजाने पर 959.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ा।
चुनाव के दौरान, बीजद ने दावा किया कि यह कदम लोगों को हानिकारक प्लास्टिक बैग्स से दूर करने के लिए उठाया गया था। हालांकि, विपक्ष ने इस कदम को ‘वोट लुभाने का प्रयास’ करार दिया। इसके बावजूद बीजद चुनाव हार गई, जिससे स्वतंत्रता के बाद पहली बार भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिला।
बीजद सरकार पर अपने विज्ञापनों और अन्य कल्याणकारी योजनाओं में भी अत्यधिक धन खर्च करने का आरोप लगा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
